गिरिडीहः मोंगिया स्टील के चेयरमैन गुणवंत सिंह मोंगिया के पुत्र हरिंदर सिंह मोंगिया मुसीबत में आ घिरे हैं. हरिंदर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. यह प्राथमिकी आयकर विभाग के सहायक निदेशक इंद्रजीत रविदास ने दर्ज करवाई है(income tax department filed fir ). कांड मुफस्सिल थाना में अंकित किया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच आरम्भ कर दिया है. मुफस्सिल पुलिस ने प्राथमिकी की पुष्टि भी की है.
मोंगिया स्टील चेयरमैन के बेटे पर मुकदमा, कार्य में बाधा डालने का आरोप - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह के मोंगिया स्टील के चेयरमैन के बेटे पर आयकर विभाग ने मुकदमा दर्ज करवाया (income tax department filed fir )है. मामला छापेमारी के दौरान कार्य में बाधा डालने से संबंधित है. एफआईआर के बाद पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंःगिरिडीह में स्टील फैक्ट्री में इनकम टैक्स का छापा, बिहार-बंगाल की टीम खंगाल रही है कागजात
व्हाट्सएप, डेस्कटॉप से डाटा डिलीट करने का आरोपःएफआईआर में आयकर अधिकारी ने हरिंदर सिंह मोंगिया पर कम्प्यूटर से व्हाट्सएप डाटा डिलीट करने का आरोप लगाया है. कहा है कि मुफस्सिल थाना इलाके के बुढियाडीह अवस्थित मोंगिया स्टील में आयकर विभाग सर्च व सीज करने की कार्रवाई कर रहा था. यह कार्रवाई कंपनी के निदेशक हरिंदर सिंह मोंगिया के कार्यालय में भी चल रही थी. यहां सर्च के दौरान हरिंदर सिंह मोंगिया का व्हाट्सएप डाटा उसके डेस्कटॉप पर मिला था, जिसे सेव किया गया था. इस डाटा का अध्ययन किया जा रहा था. डाटा के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की भी जांच चल रही थी. इस बीच 18 दिसंबर 2022 की रात 10:40 बजे हरिंदर सिंह अपने ऑफिस के कमरे में बैठे थे और कम्प्यूटर अपने पास रखा था और इसी दौरान व्हाट्सएप डाटा को डिलीट कर दिया.
आपराधिक षड़यंत्र का आरोपःप्राथमिकी में अधिकारी ने हरिंदर सिंह के इस करतूत को आपराधिक षड़यंत्र करार दिया है. कहा है कि हरिंदर ने जानबूझकर इनकम टैक्स एक्ट को तोड़ा है. यहां बता दें कि आयकर विभाग द्वारा जिले के तीन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों समेत इससे जुड़े दर्जनाधिक लोगों, ट्रेडर, ट्रांसपोर्टर, सीए के यहां छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान कई गड़बड़ी मिली है जिसका आंकलन किया गया है. इस दौरान प्रोपर्टी में निवेश के कागजात मिले हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही आयकर विभाग इस कार्रवाई की विस्तृत जानकारी मीडिया को मुहैया कराएगा.