गिरिडीह:जमुआ देवरी थाना क्षेत्र के देवरी स्थित पुराना प्रखंड कार्यालय के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा के पास आगलगी की घटना घटी है. इस घटना में एक साथ चार गुमटियों में आग लग गई (Fire Incident in Four Gumtis in Giridih). आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो सका है. गुमटी के संचालक इसके पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ बता रहे हैं.
गिरिडीह में लगी आग, चार गुमटी जलकर राख, लाखों का नुकसान - Fire Incident in Giridih
गिरिडीह जिले के जमुआ देवरी थाना क्षेत्र (Jamua Deori police station area of Giridih) में आगलगी की घटना घटी है. इस घटना में चार गुमटियों में एक साथ आग लगी (Fire Incident in Four Gumtis in Giridih) और लाखों का सामान जल कर राख हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:गिरिडीह में राजस्थान से देवघर जा रही टूरिस्ट बस पलटी, 12 घायल
क्या है पूरा मामला: इस घटना में चार गुमटियां और उसके अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया. घटना बुधवार- गुरुवार की रात लगभग 1:30 बजे की है. बताया जाता है कि उक्त स्थान पर गरहाटांड़ (गंधिया) गांव निवासी पिंटू हाजरा, देवरी गांव निवासी प्रमोद ठाकुर उर्फ कारू, प्रयाग राम व घोसे गांव निवासी इंद्रजीत कुमार उर्फ बब्लू राणा की गुमटी है. गुमटी वर्षों से है और इसके संचालन से ही इनका घर चलता है. बताया गया कि बुधवार की शाम को ये लोग अपनी- अपनी गुमटियों को बंद कर घर चले गए थे. इस बीच रात 1:30 से सुबह 3 बजे के बीच उन्हें एक- एक कर जानकारी मिली कि सभी गुमटियों में आग लग गई है. ये लोग पहुंचे लेकिन सबकुछ जल चुका था.
लाखों का नुकसान:संचालकों ने बताया कि हरेक गुमटी में 50 हजार से लेकर लगभग 1 लाख तक का सामान था. गुमटी समेत सामान जल जाने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. इनका कहना है कि गुमटियों में आग लगायी गई है और इसके पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है. इधर मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.