गिरिडीह: डीजे का साउंड और उसपर हो रहे डांस को लेकर गिरिडीह में बवाल हो गया. यहां डीजे के विवाद में बारातियों की पिटाई हो गई. कई वाहनों के शीशे को तोड़ दिया गया तो 8-10 लोगों की पिटाई भी कर दी गई. बाद में मामले की सूचना पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता गौरव कुमार पहुंचे स्थिति को शांत करवाया और विवाह सम्पन्न हुआ. यह घटना शहर के 18 नंबर मुहल्ला से जुड़ी हुई है.
DJ पर बवाल, पिट गए बाराती, 10 घायल
गिरिडीह में बारातियों के साथ मारपीट की घटना घटी हैं. यहां डीजे को लेकर विवाद हुआ और बाद में मारपीट. इस घटना में कई वाहन का शीशा टूटा तो कई लोग घायल हुए.
क्या है पूरा मामला: बताया जाता है कि 18 नंबर निवासी राजकुमार भुईयां के यहां हजारीबाग से बारात आयी थी. शादी शिव मंदिर से हो रही थी. यहां पर डीजे को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया. बात बढ़ी और मारपीट भी शुरू कर दी गई. बारातियों को पीटा गया और वाहन के शीशा को भी तोड़ दिया गया. इसके बाद दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. इस मामले को लेकर लड़की पक्ष के लोग बगल में ही रहने वाले जेएमएम नेता कुमार गौरव के पास गए. उन्हें पूरी जानकारी दी.
गौरव ने पहले घायलों का इलाज करवाया और बाद में पूरी घटना से पुलिस को अवगत कराते हुए आवेदन भी दिलवाया. इसके बाद वर पक्ष के लोगों को समझाते हुए विवाह करवाया गया. वहीं जो नुकसान बारातियों को हुई उसकी भी काफी हद तक भरपाई करवा दी गई. इधर इस मामले को लेकर 7 नंबर मुहल्ला से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है.