गिरिडीहः बैलगाड़ी पर कोयला ला रहे एक व्यक्ति ने गिरिडीह वन विभाग में कार्यरत प्रभारी वनपाल पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट में घायल व्यक्ति का नाम मो सलीम है, जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा का रहने वाला है. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल के भाई कुर्बान ने बताया कि सलीम बैलगाड़ी पर कोयला ला रहा था. इस दौरान प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा ने रोका और पैसे की मांग की. पैसा नहीं देने पर मारपीट की है.
यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, चार दबे
कुर्बान ने बताया कि मो सलीम को पहले रास्ते में पीटा गया. इसके बाद मोहनपुर स्थित ऑफिस लाया गया, जहां उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर छोड़ दिया गया. घायलवस्था में सलीम घर पहुंचा तो आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
हालांकि, प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा पैसा मांगने और पिटाई के आरोप को गलत बता रहे हैं. मोबाइल पर हुई बातचीत में सागर ने कहा कि सोमवार की शाम अपनी टीम के साथ गस्त पर थे. इसी दौरान तिलैयाटांड के पास एक बैलगाड़ी दिखा, जिसपर चोरी का कोयला लदा था. गाड़ीवान ने जैसे ही वन विभाग की टीम को देखा तो भागने लगा. भागने के दौरान सलीम गिरकर घायल हो गया. बाद में वन विभाग के कर्मियों ने उसे उठाया और उसे लेकर कार्यालय पहुंचे. पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर विभाग को बदनाम करने के लिए इस तरह का गलत आरोप लगाया जा रहा है.
मारपीट की घटना की सूचना वन विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. वन विभाग के अधिकारी के बताया कि जांच में दोषी मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं घायल के परिजनों का कहना है कि उनके साथ गलत हुआ है तो दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी कहा कि वे इस मामले की शिकायत आलाधिकारी से भी करेंगे.