झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में मारपीट के आरोप से घिरे प्रभारी वनपाल, घायल ने कहा-पैसा नहीं देने पर की गई पिटाई - Giridih news

गिरिडीह वन विभाग में कार्यरत वनपाल पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है. यह आरोप उस व्यक्ति ने लगाया है, जो खुद बैलगाड़ी से चोरी का कोयला ला रहा था. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Giridih Forest Department
गिरिडीह में मारपीट के आरोप से घिरे प्रभारी वनपाल

By

Published : Jan 24, 2023, 8:17 AM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीहः बैलगाड़ी पर कोयला ला रहे एक व्यक्ति ने गिरिडीह वन विभाग में कार्यरत प्रभारी वनपाल पर मारपीट का आरोप लगाया है. मारपीट में घायल व्यक्ति का नाम मो सलीम है, जो मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गडरमा का रहने वाला है. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल के भाई कुर्बान ने बताया कि सलीम बैलगाड़ी पर कोयला ला रहा था. इस दौरान प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा ने रोका और पैसे की मांग की. पैसा नहीं देने पर मारपीट की है.

यह भी पढ़ेंःगिरिडीह में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, चार दबे

कुर्बान ने बताया कि मो सलीम को पहले रास्ते में पीटा गया. इसके बाद मोहनपुर स्थित ऑफिस लाया गया, जहां उसकी जमकर पिटाई की गई और फिर छोड़ दिया गया. घायलवस्था में सलीम घर पहुंचा तो आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

हालांकि, प्रभारी वनपाल सागर विश्वकर्मा पैसा मांगने और पिटाई के आरोप को गलत बता रहे हैं. मोबाइल पर हुई बातचीत में सागर ने कहा कि सोमवार की शाम अपनी टीम के साथ गस्त पर थे. इसी दौरान तिलैयाटांड के पास एक बैलगाड़ी दिखा, जिसपर चोरी का कोयला लदा था. गाड़ीवान ने जैसे ही वन विभाग की टीम को देखा तो भागने लगा. भागने के दौरान सलीम गिरकर घायल हो गया. बाद में वन विभाग के कर्मियों ने उसे उठाया और उसे लेकर कार्यालय पहुंचे. पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर विभाग को बदनाम करने के लिए इस तरह का गलत आरोप लगाया जा रहा है.

मारपीट की घटना की सूचना वन विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं. वन विभाग के अधिकारी के बताया कि जांच में दोषी मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. वहीं घायल के परिजनों का कहना है कि उनके साथ गलत हुआ है तो दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. यह भी कहा कि वे इस मामले की शिकायत आलाधिकारी से भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details