झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा में उठा सऊदी अरब में फंसे प्रवासी मजदूरों का मामला, विधायक विनोद कुमार सिंह ने की सरकार से पहल करने की मांग

MLA Vinod Singh raised issue of migrant workers. झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सऊदी अरब में फंसे प्रवासी मजदूरों का मामला उठा. बगोदर विधायक विनोद सिंह यह बात रखी. उन्होंने सरकार से मांग की कि मजदूरों की जल्द वापसी सुनिश्चित की जाए.

MLA Vinod Singh raised issue of migrant workers
MLA Vinod Singh raised issue of migrant workers

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 5:54 PM IST

झारखंड विधानसभा में उठा सऊदी अरब में फंसे प्रवासी मजदूरों का मामला

गिरिडीह: एक पखवारे से सऊदी अरब में फंसे झारखंड के प्रवासी मजदूरों का मामला झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठा. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने मामले को उठाते हुए वहां फंसे मजदूरों की वतन वापसी के लिए राज्य सरकार से पहल किए जाने की मांग की है.

विधायक ने कहा कि सऊदी अरब में गिरिडीह, हजारीबाग और बोकारो जिले के 45 मजदूर फंसे हुए हैं. मजदूरों का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. इससे वह घर भी नहीं आ पा रहे हैं. साथ ही मजदूरों का पांच महीने की मजदूरी भी बकाया है. भारतीय दूतावास को भी मामले की जानकारी है मगर मजदूरों की वापसी नहीं हो पाई है. इससे मजदूर और उनके परिजन परेशान हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि विदेशों में मजदूरों के फंसने पर देर- सवेर उनकी वापसी तो हो जाती है मगर बकाया मजदूरी नहीं मिल पाती है. उन्होंने बकाया मजदूरी का भुगतान कराने के साथ मजदूरों की वापसी कराए जाने पर जोर दिया है.

बता दें कि झारखंड के 45 मजदूर सऊदी अरब में फंसे हैं. वहां फंसे मजदूरों ने एक पखवाड़े में दो वीडियो वहां से सोशल मीडिया में शेयर कर अपनी पीड़ा को साझा किया है. साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. हालांकि मजदूरों की वापसी अब तक नहीं हो पाई है. इससे मजदूरों को एक ओर जहां सऊदी अरब में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर उनके परिजन भी यहां परेशान हैं.

सऊदी अरब में फंसे मजदूरों में बगोदर प्रखंड के भी 11 मजदूर शामिल हैं. इधर विधायक के द्वारा मामले को विधानसभा में उठाए जाने के वहां फंसे मजदूरों और उनके परिजनों में वतन वापसी की उम्मीद जगी है. अब देखना यह होगा कि झारखंड सरकार मामले को कितनी गंभीरता से लेती है और मजदूरों की वापसी कब तक होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details