गिरिडीहः जिले में घटी घटना ने इंसानियत को तार-तार कर दिया. घटना बेंगाबाद थाना क्षेत्र की है. जहां एक महिला के साथ पहले तो दुष्कर्म हुआ. जुल्म की इंतेहा तो यह रही कि पीड़ित महिला को उसके परिवारवालों का साथ तो मिला नहीं, उल्टे ससुरालवालों ने उसे जला दिया. अधजली हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गिरिडीह में दुष्कर्म की शिकार महिला को ससुरालवालों ने जलाया - गिरिडीह न्यूज
गिरिडीह में समाज को शर्मसार करने वाली घटना घटी है. यहां एक महिला दुष्कर्म का शिकार हुई. हद तो यह हो गई कि घटना के बाद ससुराल के लोगों ने महिला को ही आग के हवाले कर दिया.
महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. महिला ने नगर थाना पुलिस के सामने बयान दिया है. अपने बयान में महिला ने अपने ऊपर हुए अत्याचार, वहशी दरिंदों और अपनों के करतूत की सारी कहानी बयां की है. नगर थाना के अवर निरीक्षक अमित कुमार के समक्ष दिए बयान में महिला ने कहा है कि वह रात में शौच के लिए निकली थी तभी गांव के ही सुनील चौधरी नामक शख्स ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद जबरन घर से कुछ दूरी पर उसे ले जाया गया जहां पर उसने उसके साथ कई बार दुराचार किया.
महिला ने बताया कि उसने जब किसी तरह से शोर मचाया तो गांव के कुछ लोगों के अलावा उसके ज्येठ (पति के बड़े भाई) भी पहुंचे. इन लोगों ने उल्टा मेरे साथ ही मारपीट की. वो इतने पर भी नहीं रुके. इसके बाद मेरे शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी गई. जब वह पूरी तरह आग की लपटों में आ गई तो आवाज सुनकर गांव के अन्य लोग पहुंचे और किसी तरह उसके शरीर पर लगी आग को बुझाया गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता के मायकेवालों ने इंसाफ की गुहार लगाई है.