झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मनरेगा में हो गया मार्च लूट: गिरिडीह ब्लॉक ने की निर्धारित लक्ष्य से 8 गुणा अधिक राशि की निकासी, डीडीसी बोले- होगी कार्रवाई - Jharkhand news

वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में विभागीय राशि की लूट होना कोई नई बात नहीं है. दशकों से यही परिपाटी चलती आ रही है. आलाधिकारी आते हैं सख्त कदम उठाने की बात कहते हैं लेकिन गड़बड़ी करनेवाले अपनी मंशा में कामयाब हो ही जाते हैं. इसी तरह की गड़बड़ी मनरेगा में सामने आयी है.

Illegal withdrawal of MNREGA funds
Illegal withdrawal of MNREGA funds

By

Published : Mar 30, 2023, 6:41 PM IST

गिरिडीह: मनरेगा का सामग्री मद हमेशा से ही विवादों को जन्म देता रहा है. इस बार इसी सामग्री मद से आवंटित राशि निकासी में घोर अनियमितता बरती गई है. अनियमितता के आरोप की जद में गिरिडीह सदर प्रखंड आ गया है. दरअसल जिले के सभी 13 प्रखंडों के लिए आवंटित राशि का 58 फीसदी रकम केवल सदर प्रखंड ने निकाल लिया है. मनमाने ढंग से हुई इस निकासी के जिले के अन्य प्रखंडों में सामग्री मद की राशि का भुगतान प्रभावित हुआ है.

ये भी पढ़ें:MGNREGA Scam in Jharkhand: झारखंड में मनरेगा की योजनाओं में 100 करोड़ की गड़बड़ी, सरकार ने मांगी रिपोर्ट

आदेश को रखा गया ताक पर:राज्य मनरेगा आयुक्त और गिरिडीह डीडीसी के आदेशों को दरकिनार करते हुए गिरिडीह सदर प्रखंड द्वारा मनमाने ढंग से राशि की निकासी हुई है. मार्च में लूट की परिपाटी को बढ़ाते हुए 30 मार्च को आवंटित राशि में गिरिडीह सदर ब्लॉक ने निर्धारित राशि के आठ गुणा से भी ज्यादा रूपयों की निकासी कर ली गई.

बीडीओ को लिखा गया पत्र

फंड आवंटित था 95 लाख, निकाले 788 लाख:गिरिडीह जिले के 13 प्रखंडों के लिए 30 मार्च को सामाग्री मद में 13.5 करोड़ रूपये आवंटित किया गया था. इस राशि को गिरिडीह डीडीसी के द्वारा प्रखंड के विभिन्न प्रखंडों को आवंटित की गई इसमें गिरिडीह सदर ब्लॉक के हिस्से 95 लाख रुपये आए थे. बताया जाता है कि डीडीसी के निर्देशों के बाद भी गिरिडीह सदर ब्लॉक ने अपने निर्धारित कोटा से आठ गुणा अधिक लगभग 788 लाख रूपए की निकासी कर ली. इससे जिले के दूसरे प्रखंडों में सामाग्री मद में राशि का भुगतान प्रभावित हुआ है. इतना ही नहीं मनरेगा प्रावधान के अनुसार मनरेगा में मजदूरी और सामाग्री मद में खर्च का अनुपात क 60:40 का है. इसका मतलब है कि 100 रुपये में से 60 रुपये मजदूरी मद में तो 40 रुपये सामाग्री मद में खर्च करना है. यहां पर इस अनुपात को भी ध्वस्त कर यहां 56:44 कर दिया गया. गिरिडीह सदर ब्लॉक द्वारा सामाग्री मद में ज्यादा राशि निकासी कर लिए जाने के कारण जिले कई प्रखंडों का मनरेगा में मजदूरी व सामग्री मद में राशि खर्च करने का रेशियो ही गड़बड़ा गया है.

डीडीसी ने कहा होगी कार्रवाई: इस मामले पर जिले के उप विकास आयुक्त शशिभूषण मेहरा से बात की गई. उन्होंने बताया कि गलत तरीके से नियमों और आदेश को ताक पर रखते हुए गिरिडीह सदर प्रखंड द्वारा 95 लाख की जगह 788 लाख की निकासी करने की जानकारी उन्हें भी है. यह गंभीर मामला है और इस विषय पर कार्रवाई निश्चित है. उन्होंने कहा कि यह गलती नहीं बल्कि जानबूझ कर वरीय अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर सरकारी राशि की निकासी का मामला है.

पंचायत के लॉगिन से निकलती है राशि: इस विषय पर गिरिडीह सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो से बात की गई. इनका कहना है वे अभी रामनवमी की ड्यूटी में हैं देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. हालांकि उन्होंने ये पंचायत के लॉगिन से ही राशि की निकासी होती है. जो हुआ होगा नियम संगत ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details