गिरिडीह: जिले में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन ने मंगलवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की है. जिले में अवैध शराब के कारोबार को बड़े जोर से फलता-फुलता देख यह कार्रवाई की गई है. सुबह से देर रात तक जिले के विभिन्न थाना इलाके में की गयी इस कार्रवाई के दौरान कहीं नकली शराब की खेप मिली तो कहीं अवैध विदेशी शराब की. कई स्थानों पर तो देसी शराब की चुलाई का भी भंडाफोड़ किया गया.
यहां-यहां हुई छापेमारी
- कार्रवाई की शुरुआत हीरोडीह थाना इलाके से की गयी. यहां पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा की सूचना पर छापेमारी कर स्प्रिट की खेप को बरामद किया गया. इस खेप की बरामदगी के दौरान मनोज साव नामक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया.
- इसी तरह सरिया पुलिस ने एक चार पहिया वाहन को बरामद किया जिसपर अवैध शराब की 11 पेटियां लदी थी.
- खोरीमहुआ एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ राजीव कुमार व उत्पाद अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह की अगुवाई में तिसरी, जमुआ में भी जगह-जगह छापेमारी कर अवैध शराब को बरामद किया गया और महुआ शराब की भट्टियों को भी तोड़ा गया.