गिरिडीह: जिले के उसरी नदी से बड़े पैमाने पर बालू का उठाव किया जाता है. इसे लेकर एसडीपीओ सदर कुमार गौरव के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान बालू लदे दस ट्रैक्टर के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार सात लोगों को शुक्रवार को कोरोना जांच के बाद अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से सभी सातों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा गिरिडीह भेज दिया गया. इस मामले की प्राथमिकी जिला खनन पदाधिकारी के लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है. जेल गए लोगों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह के गुड्डू यादव, अशोक दास, पूरन दास, मोहन दास, गुजर तुरी, गुड़कया के बबलू रजक और मंगरोडीह का विजय गोप शामिल है. इनमें विजय गोप ट्रैक्टर मालिक है. बाकि सभी ट्रैक्टर के चालक हैं.