डुमरी, गिरीडीह: गुरुवार को डीपीआरओ ईसरी बस्ती पहुंचे. उन्हें शिकायत मिली थी कि गांव में बने जल मीनार पर एक व्यक्ति जबरन कब्जा कर लिया है. जिस कारण आमलोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है.
गांव पहुंचकर डीपीआरओ ने इस मामले की जानकारी ली और जल मीनार का भौतिक सत्यापन किया. जांच के दौरान डीपीआरओ ने निरिक्षण के दौरान पाया कि एक व्यक्ति के द्वारा जल मीनार को मनमाने तरीके से अपने चाहरदीवारी के अंदर किया गया है. जल मीनार के चाहरदीवारी के अंदर होने से इसका लाभ आम लोगों को नहीं मिल रहा है. प्रमुख के अनुसार, डीपीआरओ ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने और जलमीनार को सार्वजनिक उपयोग में लाने की बात कही है.