झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिस्किट की आड़ में शराब की तस्करी, 2700 पेटी अवैध शराब जब्त - गिरिडीह में शराब तस्करी

गिरिडीह में पुलिस ने 15 लाख रुपये का शराब बरामद किया है. शराब को ट्रक पर लादकर झारखंड से बिहार ले जाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ट्रक को पकड़ा.

ETV Bharat
अवैध शराब बरामद

By

Published : Nov 1, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 8:31 PM IST

गिरिडीह:बगोदर पुलिस ने अभियान चलाकर एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से पुलिस ने 15 लाख रुपए का शराब बरामद किया है. वहीं चालक को भी गिरफ्तार किया है. अवैध शराब का यह कारोबार बिस्किट के आड़ में किया जा रहा था. बोकारो जिले के बालीडीह से ट्रक पर शराब लाकदर बिहार के हाजीपुर ले जाया जाया जा रहा था. बीच रास्ते में ट्रक का नंबर प्लेट भी डुप्लीकेट लगा दिया गया था.

इसे भी पढ़ें:वार्ड पार्षद कर रहा था नकली शराब का काम, बिहार तक खपाई जा रही थी शराब

बगोदर पुलिस ने जीटी रोड औंरा में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करी का खुलासा किया है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी की सूचना के बाद पुलिस ने औंरा में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान एक ट्रक आ रहा था. पुलिस को देखते ही ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को तेजी से भगाने लगा. जिसके बाद थाना प्रभारी ने पीछा कर ट्रक को पकड़ा. पुलिस ने जब ट्रक में छानबीन की तो उसमें बिस्किट लदा था. जबकि बिस्किट के नीचे शराब की पेटियां लदी हुई थी.

2700 बोतल शराब बरामद

पुलिस ने ट्रक से कुल 225 पेटी शराब बरामद किया है. जिसमें 2700 बोतल शराब है. बरामद शराब की कीमत 15 लाख बताई जा रही है. ट्रक ड्राइवर रौशन कुमार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि इस धंधे में बोकारो के अनिल सिंह, वैशाली के शिवा यादव सहित चार लोग शामिल हैं.

Last Updated : Nov 1, 2021, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details