गिरिडीहः जिले की डुमरी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, मंगलवार रात पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सुइयाडीह गांव के पास एक टाटा मैजिक वाहन पर लदे भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का सामान बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से एक धंधेबाज को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं, मौके से दो बाइकों को भी बरामद किया गया है. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तीन धंधेबाज भागने में सफल रहे. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कर लिया है.
नकली अंग्रेजी शराब बनाने का सामान बरामद
इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि नकली शराब के धंधेबाज जेएच-10 जेड 4161 नंबर की टाटा मैजिक वाहन में नकली अंग्रेजी शराब बनाने का सामान लादकर डुमरी की ओर जा रहे है. सूचना पर डुमरी पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम जब सुइयाडीह गांव के पास पहुंची तो देखा की उक्त नंबर की टाटा मैजिक और उस वाहन को दो बाइक में बैठे चार लोग स्कॉट कर रहे है. पुलिस को देख टाटा मैजिक चालक और बाइक सवार चारों लोग बाइक और वाहन छोड़कर भागने लगे. इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने ससारखो निवासी दिलीप कुमार सिंह को पकड़ने में सफल रही. वहीं, अन्य तीन लोग भाग खड़े हुए.
इसे भी पढ़ें-कोडरमा: डॉक्टर बिरेंद्र की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, IMA करेगी हड़ताल