झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह: अवैध शराब फैक्ट्री मामले में खुलासा, बिहार चुनाव में भेजने की थी तैयारी - गिरिडीह में अवैध शराब व्यापारियों को पुलिस ने दबोचा

गिरिडीह के डुमरी में मिनी शराब की फैक्ट्री के उदभेदन के बाद एक और खुलासा हुआ. गिरिडीह पुलिस की गिरफ्त में आये धंधेबाजों ने यह बताया है कि वे लोग इस शराब को चुनाव में खपाने की तैयारी कर रखे थे. यह भी बताया कि शराब को बिहार और बंगाल में भी यहां से भेजा जा रहा था.

अवैध शराब धंधेबाजों ने उगला राज
अवैध शराब धंधेबाजों ने उगला राज

By

Published : Oct 30, 2020, 3:59 AM IST

गिरिडीह: जिले के उग्रवाद प्रभावित डुमरी थाना क्षेत्र राजाभिट्ठा गांव के भेलवाडीह टोला और जिलीमटांड़ में बीते दिनों पुलिस ने छापामारी की थी, जिसमें पुलिस को अवैध रूप से नकली अंग्रेजी शराब बनाने की चल रही फैक्ट्री का खुलासा करने के बाद एक और महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को लगी है.

बुधवार को छापामारी में पुलिस ने भारी मात्रा में नकली अवैध शराब एवं उसे बनाने में प्रयुक्त होने वाली सामग्री को जब्त करने के दौरान गिरफ्तार धंधेबाजों ने पुलिस को यह बताया है कि यहां पर तैयार हो रहे नकली शराब की खपत दुमका और बेरमो उपचुनाव में होनी थी. इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान भी इन शराबों को खपाया जाना था. बिहार के अलावा बंगाल में भी यहां से शराब भेजा जा रहा था.

गुप्त सूचना पर छापामारी

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना पर डीएसपी संतोष मिश्रा की अगुवाई में यह छापामारी की गयी. पुलिस को सूचना मिल रही थी कि आसन्न विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए कुछ कारोबारी चोरी-छिपे नकली अंग्रेजी शराब को विभिन्न जगहों पर पहुंचाने का काम कर रहे हैं. इसी सूचना पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार धंधेबाजों में पचंबा थाना क्षेत्र के कोरबाटांड़ निवासी राजेश बास्की एवं डुमरी थाना क्षेत्र के कारीबाद निवासी छोटन हांसदा शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- फ्रांस में चाकूबाजी की घटना, तीन की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक

25 लीटर महुआ बरामद

एसपी ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर नकली शराब के खेप को अलग-अलग स्थानों से खपाने का काम किया जा रहा था. कार्रवाई में अलग-अलग ब्रांड के 72 पेटी अंग्रेजी नकली शराब, 25 लीटर महुआ शराब, शराब को तैयार करने के लिए रैपर, खाली बोतल, काग, कागज सील करने की मशीन, बाइक समेत अन्य सामान जब्त किए गए हैं. इस मामले में डुमरी थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details