गिरिडीहः जिला में अवैध शराब के धंधेबाजों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. धनवार थाना इलाके में ऐसा ही देखने को मिला. जहां उन्होंने अपने खिलाफ उठ रही आवाज को दबाने का प्रयास किया. धंधेबाजों ने एक महिला के पेट में सिर्फ इसलिए लात मार दी, क्योंकि वह शराब बनाने और बेचने का विरोध कर रही थी. यह मामला धनवार थाना इलाके का है.
अवैध शराब के धंधेबाजों ने महिला के पेट में पर लात मारकर उसे अधमरा कर दिया. इस घटना में घायल महिला इलाजरत है. यह घटना धनवार थाना इलाके कारुडीह गांव की है. पीड़िता गर्भवती ने धनवार थाना में कारुडीह गांव के ही कई लोगों को आरोपी बनाया है. घटना के बाद धनवार थाना पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. इधर थाना को दिए आवेदन में पीड़िता उमा देवी और उसके पति नरेश दास ने आवेदन में कहा कि सभी आरोपी घर पर ही शराब बनाते हैं. ऐसे में गांव का माहौल खराब हो रहा था, जब उसने इसका विरोध किया तो घर में घुसकर मारपीट की गई.
दुस्साहसः अवैध शराब धंधेबाजों ने विरोध करने पर गर्भवती महिला के पेट में मारी लात - गिरिडीह में अवैध शराब
गिरिडीह के धनवार थाना इलाके में अवैध शराब के खिलाफ आवाज उठाना एक महिला को महंगा पड़ गया. धंधेबाजों का दुस्साहस ऐसा कि उन्होंने शराब बेचने और बनाने का विरोध करने पर उस गर्भवती महिला के पेट पर लात मार दी.
इसे भी पढ़ें- जेल में बंद गबन के आरोपी पर फिर से FIR, फर्जी एफडी बनाकर धोखाधड़ी का आरोप
ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत
धनवार थाना इलाके के सिरसाय के परसोनिया गांव में सोमवार की शाम ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत हो गयी. मृतक 18 वर्षीय कुंदन कुमार परसोनिया गांव का रहने वाला था. बताया जाता है कि कुंदन कुमार ईंट के भट्ठे में ट्रैक्टर को खड़ा कर ईंट लोड कर रहा था. इसी दौरान ढलान के कारण ट्रैक्टर ढल गया और इसी ट्रैक्टर के नीचे दबने से कुंदन की मौत मौके पर हो गई.