गिरिडीह: झारखंड से बिहार में अवैध रूप से शराब खपाने के मामला सामने आया है. गिरिडीह पुलिस ने इसका पटाक्षेप करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. शराब तस्कर नायाब तरीके से लकड़ी के पटरा की आड़ में ट्रक से शराब की सप्लाई कर रहे थे. यह शराब बिहार के जमुई जिले के लिए की जा रही थी. पुलिस ने छापेमारी करते हुए ट्रक को जब्त किया, जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब (Illegal liquor seized in Giridih) मिले. मामले में ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरिडीह में 20 लाख रुपये की अवैध शराब जब्त, झारखंड से बिहार हो रही थी तस्करी
गिरिडीह पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. ट्रक पर लादकर शराब को बिहार ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिल गई थी, जिसके बाद छापेमारी करते हुए पुलिस ने शराब से लदे ट्रक को जब्त कर लिया. बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपए के करीब है.
मामला गिरिडीह जिला के बिरनी थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत बाजार में 20 लाख रुपए के करीब है. एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में बिरनी पुलिस ने बुधवार देर रात यह कार्रवाई की है. गुरुवार को दोपहर में बिरनी थाना में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ नौशाद आलम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपए के करीब है. उन्होंने बताया कि मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है.
एसडीपीओ ने बताया कि हजारीबाग से ट्रक पर अवैध शराब लेकर इलाके से होते हुए बिहार के जमुई ले जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के बाद जब ट्रक को रोक कर जांच की गई तब भारी मात्रा में अवैध शराब और स्प्रिट बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि अवैध शराब की 510 पेटी बरामद की गयी है. साथ ही कच्चा स्प्रिट भी बरामद किया गया है. छापेमारी अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, बिरनी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, एसआई मुकेश दयाल सिंह आदि शामिल थे.