झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः अवैध रूप से डंप किया गया 12 टन कोयला जब्त, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई - गिरिडीह में अवैध कोयले का चूर जब्त

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध रूप से डंप किया हुआ 12 टन कोयले का चूर बरामद किया है. इस बारे में जानकारी देते हुए बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सदर एसडीपीओ कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

Illegal dumped twelve tons of coal seized in giridih, अवैध रूप से डंप किया गया 12 टन कोयला जब्त
बेंगाबाद थाना

By

Published : Oct 3, 2020, 2:46 AM IST

गिरिडीहः गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के अधनचुवा से भारी मात्रा में अवैध रूप से डंप किया हुआ कोयला का चूर बरामद किया है. पुलिस टीम ने लगभग 12 टन कोयला का चूर जब्त किया है. जब्त कोयला को बेंगाबाद पुलिस ने सीसीएल के हवाले कर दिया है.

और पढ़ें- चितरंजन में निर्मित तेज गति वाला रेल इंजन 'तेजस एक्सप्रेस' देश को समर्पित, कई खूबियों से है लैस

तहकीकात जारी

इस बाबत जानकारी देते हुए बेंगाबाद थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि सदर एसडीपीओ कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा कि एसडीपीओ के निर्देश पर बेंगाबाद पुलिस ने अधनचुवा स्थित एक मैदान के पास से डंप किया हुआ कोयला का डस्ट जब्त किया है. उन्होंने बताया कि काफी पूछताछ करने के बाद भी कोयला किसकी ओर से डंप किया गया था इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी. पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है. जब्त किए गए कोयला के चूर को बनियाडीह स्थित सीसीएल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details