झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईजी प्रिया दुबे पहुंची गिरिडीह, नक्सल-अपराध की स्थिति का लिया जायजा - गिरिडीह न्यूज

गिरिडीह में आईजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की समीक्षा की. वहीं, उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और साथ ही कई निर्देश भी दिए.

IG holds meeting with police officers
आईजी प्रिया दुबे ने की बैठक

By

Published : Apr 8, 2021, 3:21 PM IST

गिरिडीह:बोकारो की जोनल आईजी प्रिय दुबे गुरुवार को बरवाडीह स्थित पुलिस लाइन में अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में एसपी अमित रेणू भी मौजूद रहे. इस बैठक में नक्सलवाद और अपराध की स्थिति की जानकारी आईजी ने ली. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की भी समीक्षा की. वहीं, हाल ही में घटित घटनाओं और उसके बाद हुई कार्रवाई की जानकारी ली. बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.

आईजी प्रिया दुबे ने की बैठक

ये भी पढ़ें- मास्क को लेकर जागरूक हैं पुलिसवाले, खुद पहन दूसरों को दे रहे प्रेरणा, रांची पुलिस लाइन का रियलिटी चेक

आईजी प्रिया दुबे ने दिए निर्देश

बैठक के बाद आईजी प्रिया दुबे ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. अपराध पर भी अंकुश लगाने के लिए हर सूचना पर कार्रवाई हो रही है. साथ ही उग्रवाद प्रभावित इलाके की सूचना और भी बेहतर तरीके से संग्रहित हो इस पर भी काम किया जा रहा है. इस बैठक में डीएसपी संजय राणा, संतोष कुमार मिश्र, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, मनोज कुमार समेत सभी डीएसपी और एसडीपीओ मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details