गिरिडीह:बोकारो की जोनल आईजी प्रिय दुबे गुरुवार को बरवाडीह स्थित पुलिस लाइन में अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में एसपी अमित रेणू भी मौजूद रहे. इस बैठक में नक्सलवाद और अपराध की स्थिति की जानकारी आईजी ने ली. नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की भी समीक्षा की. वहीं, हाल ही में घटित घटनाओं और उसके बाद हुई कार्रवाई की जानकारी ली. बैठक के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें- मास्क को लेकर जागरूक हैं पुलिसवाले, खुद पहन दूसरों को दे रहे प्रेरणा, रांची पुलिस लाइन का रियलिटी चेक