गिरिडीहः नाबालिगों को बहला फुसलाकर काम पर लगाने व जान मारने की धमकी देने के आरोप में एक दम्पति को जमुआ थाना पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है. दम्पति देवरी थाना इलाके के मारुडीह के रहने वाले हैं. दोनों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल शुक्रवार को एक साथ पांच नाबालिग खेतों में भाग रहे थे.
भागते-भागते ये सभी जमुआ थाना इलाके में आ पहुंचे. इस बीच बदहवास भाग रहे इन बच्चों पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फांउडेशन के कार्यकर्ता की नजर इन बच्चों पर पड़ी.
कार्यकर्ता ने बच्चों को रोका और उनसे भागने की वजह जानी. बच्चों ने यह बताया कि वे सभी बेंगाबाद थाना इलाके के दुधनियाटांड गांव के हैं. वे सभी कचरा चुनते हैं और इसी से उनका घर चलता है. शुक्रवार को एक महिला कंचन देवी ने उन पांचों के अलावा छह किशोर को बेहतर काम दिलाने के नाम पर ऑटो में बैठाकर मारुडीह ले आई.
बच्चों ने यह भी बताया कि वे जब मारुडीह पहुंचे तो महिला का पति बसंत डोम सभी को जान मारने की बात कहने लगा ऐसे में वे लोग वहां से भाग खड़े हुए.