गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलडीहा में घरेलू विवाद में गला दबाकर महिला की हत्या कर दी गई है. हत्या का आरोप महिला के पति अमित सिंह पर लगा है, जो घटना के बाद से फरार है.
ये भी पढे़ं-गिरिडीह में दो अपराधी गिरफ्तार, व्यवसायी से की थी लूट
परिजनों ने लगाया पति पर हत्या का आरोप
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदा और उसके पति अमित के बीच किसी बात को लेकर हमेशा विवाद होता रहता था. चंदा जहां नर्स का काम करती थी वहीं अमित का कोई स्थायी काम नहीं था. मृतका के परिजनों के मुताबिक अमित ने चंदा की तौलिया से मुंह दबाकर हत्या की और फरार हो गया. उनके मुताबिक चंदा के मुंह से खून का रिसाव हो रहा था और जीभ भी बाहर निकली हुई थी. मोहल्ले के लोगों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम के मुताबिक चंदा के भाई ने उसके पति अमित पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद FIR दर्ज कर ली गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के दोनों बच्चों और मोहल्ले वालों से पूछताछ की है जिसमें अमित चंदा का मोबाइल लेकर भागने का खुलासा हुआ है. पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.