गिरिडीह: जिले के बगोदर पुलिस ने पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति को गिरफ्तार कर बुधवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए आरोपी का नाम शंकर मंडल है और वह बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी का रहने वाला है.
मारपीट के दौरान मौत
मां ने दामाद पर बेटी के साथ मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि 3 दिसंबर को उसकी बेटी के साथ मारपीट कर उसे पंखा से लटका दिया गया और फिर उसे मीना जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.