झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में पत्नी की हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल - गिरिडीह में हत्या

गिरिडीह में बिरनी थाना पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना थाना क्षेत्र के गादी पंचायत अंतर्गत चरघरा गांव की है. पुलिस ने कहा कि बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

Husband arrested for murdering wife in Giridih
गिरिडीह में हत्यारोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 8, 2020, 10:07 PM IST

बगोदर, गिरिडीह: जिले में बिरनी थाना पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए अभियुक्त का नाम सकलदेव यादव है. बता दें कि 4 अगस्त को थाना क्षेत्र क्षेत्र के एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. मृतका का नाम देवंती देवी है और वह दो बच्चों की मां थी. मायके वालों के द्वारा उसकी हत्या करने का आरोप पति सहित ससुराल के 6 सदस्यों पर लगाया गया था.

ये भी पढ़ें: दूसरी बार भी उड़ान नहीं भर सका एयर एशिया का विमान, दूसरे विमान से यात्रियों को भेजने का फैसला

घटना थाना क्षेत्र के गादी पंचायत अंतर्गत चरघरा गांव की है. बिरनी पुलिस ने शनिवार को आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बगल के गांव में एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था. गुप्त सूचना पर उसकी गिरफ्तारी की गई है. बताया कि शेष आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details