झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में दहेज हत्या के आरोपी पति गिरफ्तार, भेजा गया जेल - Giridih news

बेंगाबाद पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार किया. 3 अक्टूबर को लुप्पी गांव में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला था. लेकिन मायका पक्ष ने दामाद सास, ससुर और अन्य लोगों खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था.

Husband arrested for dowry murder in Giridih
गिरिडीह में दहेज हत्या के आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2022, 6:17 PM IST

गिरीडीहःबेंगाबाद पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफतार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी लुप्पी से हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतिका के भाई के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस जांच में जुटी और बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. बता दें कि 3 अक्टूबर को लुप्पी गांव में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला था. लेकिन मायका पक्ष ने दामाद सास, ससुर और अन्य लोगों खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया था.

यह भी पढ़ेंःMurder in Giridih: ससुर ने कर दी बहू की हत्या, घरेलू विवाद में कत्ल

बताते चलें कि बूढ़ई थाना क्षेत्र के पथलजोर की रहने वाली साजन खातून की शादी साल 2021 में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के लुप्पी के रहने वाले फिरोज अंसारी के साथ हुई थी. मृतिका के चचेरे भाई ने ससुराल में मारपीट और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था. आवेदन में मृतिका के पति फिरोज अंसारी सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. आवेदन में विवाहिता को पीट पीटकर हत्या करने के बाद फंदे से लटका कर दिया.

बेंगाबाद थाना प्रभारी कमलेश पासवान ने कहा कि जांच पड़ताल कर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details