गिरिडीहः धोखाधड़ी और जालसाजी के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. पति-पत्नी दोनों को देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के पनाहकोला गांव से गिरिडीह नगर पुलिस ने दबोचा गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के पनाहकोला गांव के मो. सिराज और उनकी पत्नी अंजुम खातून शामिल हैं. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अवर निरीक्षक विमलेश कुमार महतो की अगुवाई में एक पुलिस टीम मधुपुर गई थी और शनिवार को दोनों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया.
गिरिडीहः शिकंजे में पति-पत्नी, जमीन की खरीद-बिक्री में ठगी का आरोप - जालसाज पति-पत्नी गिरफ्तार
गिरिडीह नगर पुलिस ने देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, दोनों पति पत्नी हैं. इनकी गिरफ्तारी ठगी के मामले में हुई है.
![गिरिडीहः शिकंजे में पति-पत्नी, जमीन की खरीद-बिक्री में ठगी का आरोप Husband and wife arrested for cheating In giridih](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10452516-989-10452516-1612120649353.jpg)
नगर थाना
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह: नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने हजारीबाग से दबोचा
नगर पुलिस ने बताया कि दोनों पति-पत्नी नगर थाना कांड संख्या:- 102/18 दिनांक:- 01052018 धारा 419/420/468/471/34 भादवि के नामजद अभियुक्त हैं. मामले के पर्यवेक्षण में पति-पत्नी पर आरोप सत्य पाया गया है. जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित धोखाधड़ी और जालसाजी से संबंधित यह मामला है.