झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विस्फोट से जमींदोज हुआ मकान, चार दबे, एक की लाश मिली - गिरिडीह विस्फोट से जमींदोज हुआ मकान

गिरिडीह के तिसरी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां विस्फोट होने के बाद एक घर जमींदोज हो गया है. घर के मलबे में चार लोग दब गए जिनमें एक की लाश निकाली गई है.

House collapses due to explosion in Giridih
House collapses due to explosion in Giridih

By

Published : Mar 27, 2021, 11:07 PM IST

गिरिडीह: तिसरी के खिड़किया मोड़ के पास स्थित एक मकान में धमाका हुआ है. धमाका जोरदार था जिसके बाद पूरा मकान जमींदोज हो गया. इस घटना में दो महिला दो बच्चे दब गए. घटना की सूचना के बाद प्रशासनिक टीम ने मलबा हटाया है और रात 10:30 तक मलबे से एक महिला की लाश निकाली जा चुकी थी. बताया जाता है कि शनिवार की रात लगभग 9:30 बजे बुधन राय के मकान में जोरदार धमाका हुआ जिसके बाद पूरा मकान जमींदोज हो गया. घटना के पीछे का कारण क्या है यह साफ नहीं हो सका है. कुछ लोग इसे सिलेंडर फटने को वजह बता रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है घटना के पीछे विस्फोटक का फटना कारण है. वैसे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

घायल लोग
घर के अंदर थे पांच लोगबताया जाता है कि यह मकान बुधन राय नामक व्यक्ति का है. घटना को लेकर बुधन राय ने बताया कि घर के अंदर उसकी पत्नी भूखली देवी, बहू सुनीता देवी, पोता अंकित राय व दो माह का बच्चा सोया हुआ था. रात 9:30 में वह जैसे ही घर से निकला तभी विस्फोट हो गया. बुधन का कहना है कि मलबे में उसकी पत्नी, बहू व बहू के दोनों बच्चे दब गए. उसकी पत्नी की लाश निकाली जा चुकी है जबकि अन्य तीनों को मलबे से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details