झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिछाते ही पाइपलाइन में हुआ छेद, नगर निगम ने कहा- असामाजिक तत्वों का हाथ, उठी जांच की मांग - गिरिडीह खबर

गिरिडीह शहर के पाइपलाइन में छेद हो गया है. इससे हजारों लीटर पानी बह गया. अब नगर निगम इसके पीछे असामाजिक तत्वों की करतूत को कारण बता रहा है. जबकि भाकपा माले इंजीनियरिंग से लेकर ठेकेदार को दोषी बता रही है.

hole in water pipe
hole in water pipe

By

Published : Oct 26, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 4:05 PM IST

गिरिडीह: सिर मुड़ाते ही ओले पड़े. यह कहावत किसी नया काम के बाद होने वाले नुकसान को लेकर चरितार्थ है. गिरिडीह में कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां पेयजलापूर्ति के लिए नए पाइप को बिछाया गया, लेकिन पाइप बिछते ही उसमें छेद हो गया. इससे जहां शहर में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई. वहीं हजारों लीटर पानी भी बह गया. अब नगर निगम पाइपलाइन को दुरुस्त करने में लगा है. वहीं, इस परेशानी के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ बता रहा है.

ये भी पढ़ें-गिरिडीह: पुराना पुल निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू, चार दिनों तक रहेगी पानी की समस्या

क्या है पूरा मामला

दरअसल, गिरिडीह के बरगंडा में उसरी नदी पर बना एक पुराना पुल है. पुल काफी पुराना है ऐसे में नया पुल बनाने के लिए दो वर्ष पूर्व ही टेंडर हुआ और काम की आधारशिला भी रख दी गई लेकिन पुल का काम शुरू नहीं किया गया. इस बीच सदर विधायक सुदिव्य कुमार ने कहा पहल की. पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो पता चला कि जब तक खंडोली जलाशय से गिरिडीह शहर तक आनेवाली पानी के पाइपलाइन की शिफ्टिंग नहीं होती है तब तक पुल का काम शुरू नहीं हो सकता. विधायक ने नगर निगम व पीएचईडी के अधिकारियों से भी बात की. विभाग के अधिकारी व संवेदक ने चार दिनों में पाइपलाइन को शिफ्ट करने का भरोसा दिलाया. सम्बंधित ठेकेदार ने काम शुरू किया और एक-दो दिन की देरी के बाद पाइपलाइन को जोड़ दिया गया.

देखें पूरी खबर
आज से होनी थी जलापूर्ति

दो दिनों के विलंब के बाद मंगलवार से जलापूर्ति होनी थी लेकिन पाइप से पानी का बहाव होने लगा. जोरदार तरीके से पानी का फव्वारा सड़क पर आने लगा इससे जलापूर्ति बाधित हो गई. इस मामले की जानकारी के बाद उपनगर आयुक्त राजेश प्रजापति पहुंचे और पूरी जानकारी ली. उपनगर आयुक्त का कहना है कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर पाइप में छेद किया है. बुधवार की सुबह से पानी की आपूर्ति होगी.


पाइप बिछाने में हुई गड़बड़ी : भाकपा माले

दूसरी तरफ भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि पाइप लाइन में जो छेद हुआ है उसके पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ नहीं है बल्कि घटिया इंजीनियरिंग व ठेकेदार कारण है. उन्होंने कहा कि चार दिन पहले से ही स्थानीय लोगों ने कहा था गलत तरीके से पाइप बिछाया जा रहा है, लेकिन इसपर अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया. अब आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

बहरहाल, पाइपलाइन तकनीकी चूक के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है या असामाजिक तत्वों ने यह करतूत की है यह तो जांच का विषय है, लेकिन अभी शहर के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details