गिरिडीह: भाकपा माओवादियों के भारत बंद का असर जिले में भी दिख रहा है.गिरिडीह से सटे बिहार के इलाके में नक्सली मूवमेंट की खबर के बाद दोनों राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है. जानकारी के मुताबिक 15 नक्सलियों के दस्ते के साथ पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड के सैक सचिव सह जोनल प्रभारी प्रवेश दा उर्फ सहदेव सोरेन चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया के वरखुटिया जंगल में पहुंच चुका है. इस खबर के फैलने के बाद सीमांत इलाकों को सील कर लोगों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- माओवादियों को बड़ा झटका, एक करोड़ का इनामी प्रशांत बोस पत्नी और बॉडीगार्ड्स के साथ गिरफ्तार
पुलिस ने तेज की गश्त
नक्सली गतिविधि की खबरों के बाद से भेलवाघाटी पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा सीमांत इलाके में सील कर सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहे आवाजाही पर नजर रखी जा रही है. सुरक्षाबलों के द्वारा झारखंड बिहार के सीमा पर अवस्थित अति उग्रवाद प्रभावित मंझलाडीह, तेलंगा, राजाडूमर" पोस्टमारा, सुअरमारा, गोश्वारा और जंगली इलाके को खंगाला जा रहा है.आज सुबह तक सीआरपीएफ का अभियान जारी था. इस बाबत सीआरपीएफ भेलवाघाटी के सहायक कमांडेट नीरज कुमार ने बताया की माओवादियों के द्वारा बुलाए गए बंद को देखते हुए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सीमांत क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गयी है. लोगो की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है.