गिरिडीह: जिले के बगोदर-सरिया अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है. हाथी लगातार इलाके में तबाही मचा रहे हैं. बुधवार की रात हाथियों का झुंड सरिया थाना क्षेत्र में घुसा ही था कि ग्रामीणों की नजर हाथियों के झुंड पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया. इसी बीच हाथियों का झुंड ग्रामीणों को खदेड़ने लगा. इस बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान हाथियों ने एक युवक को पकड़ लिया. हाथियों ने उसे कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
मृतक का नाम अमन चौधरी है और वह बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला था. बताया जाता है कि वह सरिया में रहकर मजदूरी करता था. यह घटना सरिया थानां के छत्रबाद की है. घटना के बाद आजसू नेता सह जिप सदस्य अनुप पांडे मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना को दुखद बताया है. उन्होंने घटना के लिए वन विभाग को जिम्मेदार ठहराया है.
मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग:बताया जाता है कि जंगली हाथियों का झुंड लगातार इलाके में पहुंच रहा है और खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर रहा है. लेकिन वन विभाग ने हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए कोई गंभीर पहल नहीं की. नतीजा यह हुआ कि आज हाथियों ने एक युवक को कुचल कर मार डाला. अनुप पांडे ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही एक्सपर्ट टीम को बुलाकर हाथियों को इलाके से भगाने की मांग की गई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि झुंड में 29 हाथी शामिल हैं.