गिरिडीहः झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सारी राजनीतिक दलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गिरिडीह के तिसरी के गांधी मैदान में धनवार विस क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया.
अपनी सीट पर भी नहीं बचेंगे रघुवर
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि रघुवर सरकार को प्रधानमंत्री तो क्या अब कोई नहीं बचा सकता है. इस सरकार का जाना तय है. वहीं अपनी सीट पर भी रघुवर का हारना तय है. हेमंत ने कहा कि झारखंड में गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए झामुमो की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में राजग की सरकार जो अब एक सुनियोजित तरीके से अलग-अलग चुनाव लड़कर झामुमो को सत्ता से दूर रखना चाहती है, उनका सपना चूर-चूर होने वाला है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार में आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज होता है, पारा शिक्षकों की सुनी नहीं जाती, बेरोजगार युवाओं का पलायन हो रहा, भ्रष्टाचार चरम पर है. हत्या, बलात्कार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और सरकार फिर भी मूकदर्शक बनी हुई है.