गिरिडीहः कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी बंद का समर्थन कर रही जेएमएम और कांग्रेस पर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हमला बोला है. प्रखण्ड तिसरी में बाबूलाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीएम हेमन्त सोरेन ने किसानों को अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य के तौर पर 2500 रुपया प्रति क्विंटल देने की घोषणा की थी लेकिन इस दिशा में कदम नहीं उठाया.
किसानों से किए वादे को हेमन्त सरकार ने भुलाया, सीएम को नहीं है कृषि कानून की जानकारी : बाबूलाल मरांडी - किसानों से किए वादे को हेमन्त सरकार ने भुलाया
गिरिडीहः कृषि कानून के विरोध में राष्ट्रव्यापी बंद का समर्थन कर रही जेएमएम और कांग्रेस पर पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन ने किसानों को अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य के तौर पर 2500 रुपया प्रति क्विंटल देने की घोषणा की थी लेकिन इस दिशा में कदम नहीं उठाया.
ये भी पढ़ें-भारत बंद के समर्थन में रेलवे के रनिंग कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, रांची रेल मंडल में नहीं दिखा असर
बजट के 8 माह बीतने के बाद भी हेमन्त सरकार ने कृषि बजट का पांच प्रतिशत भी खर्च नहीं किया. बाबूलाल ने कहा कि सीएम हेमंत को तो सम्भवतः नए कृषि कानून की पूरी जानकारी भी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस औक जेएमएम जैसे दलों ने आज तक किसानों के हित में कुछ नहीं किया और अब किसानों के बहाने राजनीति चमकाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल और हेमन्त ने तो चुनाव के समय कर्ज माफी की बात कही थी लेकिन यह वादा तो मुंगेरी लाल के हसीन सपने बनकर रह गए. आरोप लगाया कि केंद्र धान खरीदी का पैसा देती है लेकिन राज्य सरकार तो धान भी खरीदना नहीं चाहती.