गिरिडीह: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है, बेरोजगारी बढ़ रही है. नया कृषि कानून लाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है. जनता मोदी सरकार से त्रस्त है और केंद्र के मंत्री सिर्फ भाषण देने में जुटे हैं. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. दूसरी तरफ भाजपा शासित प्रदेशों में बेटियों पर जुल्म ढाया जा रहा है. भाजपा के विधायक सेंगर ही गंभीर आरोपों से घिरे रहे और सरकार मूकदर्शक बनी रही.
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हेमंत सरकार के क्रियाशील होने के बाद से ही राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होने लगी है, रिम्स की व्यवस्था में भी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार लोगों को बेहतर सुविधा देने पर लगातार काम कर रही है. यहां पर भी मंत्री ने पूर्व की भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेताओं और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए पिछली सरकार ने काम किए थे. जब डबल इंजन की सरकार थी राज्य में आरटीपीसीआर की मशीनें नहीं थीं. उनकी गठबंधन की सरकार जब राज्य में आई, तो सात जगहों पर आरटीपीसीआर का लैब स्थापित किया.
इसे भी पढ़ें-टाटानगर स्टेशन पर ठहरेंगी अब ये दो ट्रेन, जानें DETAIL
कमी के बावजूद चिकित्सक की होगी व्यवस्था