गिरिडीह: बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहर धाम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए 8 अक्टूबर से खुल गया. लंबे समय बाद मंदिरों के खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी की संभावना है. ऐसे में श्रद्धालुओं और मंदिर से जुड़े लोगों का कोरोना संक्रमण से कैसे बचाव किया जा सके, इसे लेकर प्रशासन गंभीर है.
बगोदर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता और सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बुधवार को हरिहर धाम मंदिर पहुंचकर मंदिर के पुजारियों और प्रबंधक को सरकार के गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने श्रद्धालुओं को बिना स्पर्श किए भगवान भोले पर जलाभिषेक कराने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने का निर्देश दिया है, साथ ही बिना मास्क पहने श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में प्रवेश करने से रोकने को कहा है. मंदिर प्रबंधन को इसकी गारंटी सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.