गिरिडीह: लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा करने में सरकार के साथ-साथ देश के कई संगठन काम कर रहे हैं. गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के दिव्यांग संतोष कुमार भी एक वॉरियर की तरह ही दूसरे दिव्यांगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. संतोष निःस्वार्थ भाव से दिव्यांगों की सेवा में लगे हुए हैं. जिसमें उनकी पत्नी अहम भूमिका निभा रही है.
संतोष कुमार बगोदर प्रखंड और आसपास के इलाकों के दिव्यांगों के बीच लॉकडाउन में खाद्य सामग्री का वितरण कर उन्हें सहयोग कर रहे हैं. संतोष कुमार मानव सेवा केंद्र के बैनर तले पिछले एक दशक से इलाके में दिव्यांग वर्ग के लोगों को जागरूक करने और उनकी सेवा करने का अभियान चला रहे हैंं.