झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह में हाथी के हमले में दो और लोगों की मौत, 48 घंटे में 4 लोग हो चुके हैं गजराज के कोप का शिकार - Handicapped Arun Singh dies in elephant attack

गिरिडीह में शुक्रवार को हाथियों के हमले में दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. इस तरह जंगली हाथियों ने दो दिन के अंदर 4 लोगों की जान ले ली है. लोगों की मौत से सहमे लोगों ने वन विभाग से सार्थक कदम उठाने की मांग की है.

handicapped-dies-in-elephant
हाथी के हमले में दिव्यांग की मौत

By

Published : Oct 16, 2021, 9:27 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 1:45 PM IST

गिरिडीह:जिले में हाथी का कहर लगातार टूट रहा है. यहां आए दिन कोई न कोई हाथी का शिकार हो रहा है. दो दिन के अंदर हाथी के हमले में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. लगातार हो रहे हाथी के हमले से जिले में दहशत है.

ये भी पढ़ें- रांची में हाथियों के हमले में एक शख्स की मौत, 14 हाथियों के झुंड से गांव में दहशत

हाथी के हमले में दिव्यांग की मौत

जिले के सरिया थाना इलाके में हाथी के कुचलने से दो व्यक्तियों की मौत की घटना को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि शुक्रवार (15 अक्टूबर) रात लगभग 10 बजे हाथी के हमले में एक और व्यक्ति की मौत हो गई. अब की घटना डुमरी थाना इलाके के खुद्दीसार की है, जहां अरुण सिंह नाम के दिव्यांग को हाथियों ने मार डाला. खबर के मुताबिक रात में खाना खाने के बाद अरुण सिंह टॉर्च लेकर घर से निकला था इस बीच हाथी पहुंच गया और आक्रामक हाथी ने अरुण को जमीन पर पटक दिया. हाथी के हमले में घायल अरुण सिंह को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

देखें वीडियो

पीरटांड़ में महिला की मौत

दूसरी तरफ पीरटांड़ थाना इलाके के परसबनी में भी हाथी ने एक महिला की जान ली है. मृतका का नाम मंझली देवी है जिसकी उम्र 50 वर्ष बतायी जा रही है. यह घटना आज (16 अक्टूबर) सुबह की है. बताया जा रहा है जिस हाथी ने खुद्दीसार में दिव्यांग को मारा था उसी ने परसबनी में महिला को कुचला है. घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग की है.

दो दिन में 4 लोगों की मौत

बता दें कि गिरिडीह जिले में दो दिनों के अंदर हाथियों ने 4 लोगों की जान ले ली है. इससे पहले गुरुवार रात सरिया थाना इलाके में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी. शुक्रवार को हाथियों ने एक दिव्यांग की जान ली और आज सुबह (16 अक्टूबर) हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई है. हाथियों के लगातार हमले और लोगों की मौत से लोग दहशत में हैं और वन विभाग से सार्थक कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 16, 2021, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details