गिरिडीह: झारखंड में ईडी की कार्रवाई पर सियासत तेज है. सीएम हेंमत सोरेन के द्वारा कार्रवाई पर सवाल उठाने के बाद अब राज्य के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने तंज कसा है. उन्होंने केंद्र पर हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार मजबूत है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. हफीजुल ने कहा कि सोरेन परिवार न डरने वाला है और न हिलने वाला है.
ये भी पढ़ें:- जेएमएम का कांग्रेस को दो टूकः जीत का आंकड़ा झामुमो के साथ तो उम्मीदवार भी हमारा ही होगा, बड़ा दिल दिखाए कांग्रेस
आंधियों में नहीं गिरते दरख्त: हफीजुल हसन ने कहा कि आंधियों में बड़े बड़े पेड़ गिर जाते हैं लेकिन दरख्त (साल) को कुछ नहीं होता है.झारखंड मुक्ति मोर्चा व दिशोम गुरु शिबू सोरेन का परिवार उसी तरह दरख्त की तरह है. केंद्र सरकार लाख साजिश रच ले कुछ होने का नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड में जेएमएम व कांग्रेस का गठबंधन काफी मजबूत है और सरकार अपना कार्यकाल भी पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई अच्छी बात है लेकिन यह कार्रवाई इमानदारी पूर्वक होनी चाहिए.
बकाया पैसा वापस करें केंद्र: मंत्री हफिजूल ने कहा कि सरकार के बनते ही कोरोनाकाल आ गया इससे निपटा गया. अब शांतिपूर्ण तरीके से पंचायत चुनाव भी कराया गया. सरकार सभी मोर्चे पर काम कर रही है. केंद्र ने राज्य का 1.30 लाख करोड़ पैसा रखा है वह वापस करे. इस पैसे का उपयोग राज्य के विकास में होगा. इसके साथ ही राज्यसभा में उम्मीदवार को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि जल्द ही सभी चीजें साफ हो जाएगी.