झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टी शर्ट नहीं था IN तो नाराज हो गए मास्टरजी, PVC पाइप से कर दी छात्र की पिटाई - Jharkhand News

गिरिडीह में शिक्षक ने बच्चे को बेरहमी से पीट डाला. छात्र का कसूर सिर्फ उतना था कि उसने शर्ट को पैंट के अंदर करके नहीं पहना था. मामले पर अभिभावकों ने विरोधी जताया तो गुरु नानक विद्यालय के प्रबंधन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया.

Guru Nanak School Teacher beat up student in Giridih
Guru Nanak School Teacher beat up student in Giridih

By

Published : Jul 20, 2022, 9:46 PM IST

गिरिडीह: शहर के स्टेशन रोड के समीप अवस्थित गुरु नानक विद्यालय में बुधवार को एक छात्र की पिटाई शिक्षक ने कर दी. छात्र को पीवीसी पाइप सें पीटा गया जिसके हाथ में सूजन आ गया. मामले की जानकारी पर परिजन पहुंचे और विरोधी जताया तो स्कूल प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया. बड़ी बात यह है कि छात्र की पिटाई सिर्फ सलिके सें पोशाक नहीं पहनने की वजह से की गई.

क्या हैं पूरा मामला:बताया गया कि आईसीएआर रोड निवासी उत्तम कुमार सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह गुरु नानक विद्यालय के कक्षा 10 का छात्र है. बुधवार को वह स्कूल आया था लेकिन उसके पास हिंदी की कॉपी नहीं थी ऐसे में उसे बेंच पर खड़ा रहने की सजा दी गई. बकौल रोहित उसने सजा को स्वीकार किया और बेंच पर खड़ा हो गया. इस बीच एक छात्र ने शिक्षक अनिरुद्ध कुमार सिन्हा से पुनः उसकी शिकायत की. कहा गया कि उसने टी शर्ट को पैंट के अंदर नहीं किया है. इस बात पर शिक्षक नाराज हो गए और पीवीसी पाइप सें उसकी पिटाई कर दी. उसे इतना मारा गया कि उसके हाथ में सूजन आ गया. दर्द से कहारने लगा तो स्कूल प्रबंधन ने उसका इलाज करवाया.

देखें पूरी खबर

इधर मामले की जानकारी पीड़ित छात्र के घरवालों को लगी. घरवाले पहुंचे और इसकी शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग रखी. विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि पिटाई की जानकारी मिलते ही कार्रवाई हुई है. आरोपी शिक्षक अनिरुद्ध कुमार सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है. पीड़ित छात्र का इलाज करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details