झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः डुमरी प्रखंड में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, प्राथमिकी दर्ज - गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म

गिरिडीह के डुमरी प्रखंड में एक नौवीं क्लास की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. छात्रा ने इस बाबत थाना में दो लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.

डुमरी प्रखंड में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
डुमरी थाना

By

Published : Feb 6, 2020, 10:34 PM IST

गिरिडीहः जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में नौंवी क्लास की 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. थाना में छात्रा की ओर से दिए गए आवेदन पर पुलिस ने दो युवकों पर कांड सख्या 14/2020 अंकित कर 366 ए, 376/34 भादवी और 4/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

और पढ़े डिजिटल इंडिया के जमाने में बुनियादी सुविधाओं से वंचित है यह गांव, यहां मनमर्जी से खुलता है स्कूल

जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म

थाना को दिए गए आवेदन में नाबालिग छात्रा ने लिखा है कि घर में शौच नहीं होने के कारण वह तीस जनवरी को करीब साढ़े बारह बजे घर के बाहर शौच के लिए जा रही थी. इसी दौरान दो युवक एक गाड़ी से आए और उसे जबरदस्ती उठाकर ले जाने लगे. जब छात्रा ने शोर मचाया तो आस-पास के ग्रामीण शोर सुन वाहन के पीछे दौड़े लेकिन तब तक दोनों युवक वाहन को तेजी से भगाते हुए लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल में ले गए और बारी-बारी से दोनों ने दुष्कर्म किया. इसी बीच ग्रामीणों को आता देख दोनों युवक वाहन लेकर फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details