झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शादी से एक दिन पहले दूल्हा गायब, पुलिस कर रही तलाश - झारखंड न्यूज

गिरिडीह में शादी से पहले ही एक दूल्हा गायब हो गया है. दूल्हा के गायब होने से परिजन परेशान हैं. घटना भेलवाघाटी थाना क्षेत्र की है.

Groom missing a day before marriage in giridih
Groom missing a day before marriage in giridih

By

Published : Jul 10, 2022, 10:48 PM IST

गिरिडीहः जिले में हल्दी की रस्म के पहले ही दूल्हा के गायब हो जाने का मामला सामने आया है. मामला भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के बुधुआडीह गांव के टोला चिलखारी का है. परिजनों ने घटना को लेकर थाने में आवेदन देकर दूल्हे को तलाश करने की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है

इस मामले में दूल्हा के भाई चरमन मुर्मू ने भेलवाघाटी थाना में आवेदन देकर अपने भाई को तलाश करने की गुहार लगायी है. चरमन मुर्मू के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उसके भाई मनीष मुर्मू की शादी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के करगालो गांव में तय हुई थी. दस जुलाई को शादी होनी थी. शादी को लेकर सभी मेहमान घर पहुंच गए हैं.

शनिवार (9 जुलाई) की रात में हल्दी लेपन की रस्म को लेकर रात दस बजे परिवार के सदस्य मनीष के कमरे में गए तो वह अपने कमरे में नहीं मिला. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया. इस बाबत भेलवाघाटी के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि युवक के गायब होने की सूचना मिली है. खोजबीन की जा रही है. जल्द ही सब पता चल जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details