झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः किराना दुकान और मकान में लगी आग, भारी नुकसान - गिरिडीह में किराना दुकान और मकान में लगी आग

गिरिडीह के एक दुकान और मकान में भीषण आग लग गई है. इस घटना से दुकानदार को काफी नुकसान हुआ है. वहीं पूरी दुकान ही जलकर राख हो गई है.

grocery store and house caught fire in giridih
किराना दुकान-मकान में लगी आग

By

Published : Apr 17, 2021, 7:25 AM IST

गिरिडीहः शहर से सटे महेशलुंडी गांव में आगलगी की घटना घटी है. शुक्रवार की रात एक किराना दुकान और उससे सटे मकान के कमरे में आग लग गई. आग ने पूरी दुकान को चपेट में लिया. जिसकी वजह से दुकान में रखा हर सामान जल कर खाक हो गया.


इसे भी पढ़ें-रांची: बत्तख फार्म में लगी भीषण आग, चार हजार चूजे जलकर राख

महेशलुंडी में संतोष राम नामक एक व्यक्ति की दुकान है. शुक्रवार को घर के सभी लोग सो रहे थे. इस बीच धुआं और आग की तपिश से घरवालों की नींद खुल गई. इसके बाद घर के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू किया. लोग जुटने लगे, लेकिन आग की लपट काफी तेज थी. मौके पर पहुची दमकर गाड़ियों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दुकानदार ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखा सारा सामान, नगदी, फ्रीज जलकर राख हो गया. आग लगने से लगभग 4-5 लाख का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details