बगोदर, गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड मुख्यालय के विवाह भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. इसमें डीसी राहुल कुमार सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे. बगोदर पूर्वी, जरमुने पूर्वी और जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत की जनता के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित था. जनता की फरियाद को सुनने के लिए कई स्टॉल भी लगाए गए थे.
गिरिडीह: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, DC ने सुनी जनता की फरियाद - डीसी राहुल कुमार सिन्हा
गिरिडीह के बगोदर में बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी राहुल कुमार सिन्हा इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे. डीसी ने जनता की फरियाद सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया.
ये भी देखें-सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में DC ने लोगों को किया संबोधित, कहा- जागरूक होकर उठाए सरकारी योजना का लाभ
मौके पर डीसी ने दो दिव्यांगों के बीच ट्राई साईकिल का भी वितरण किया. उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निष्पादित करना है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आवास, राशन कार्ड, पेंशन योजना आदि के लिए जनता ने आवेदन दिया. योग्य लाभूकों का कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा. मौके पर एसडीएम राम कुमार मंडल, बीडीओ रवींद्र कुमार, सीओ आशुतोष कुमार ओझा, प्रमुख मुस्ताक अंसारी आदि उपस्थित थे.