गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत कुसमरजा पंचायत सचिवालय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड और अंचल कार्यालय से बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल होकर जनता की फरियाद को सुना और समाधान का आश्वासन दिया.
गिरिडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, सैकड़ों लोगों ने लगाई फरियाद - सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
गिरिडीह के बगोदर प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और जनता की समस्या को सुना. जिसके बाद समस्या के समाधान को लेकर आश्वासन दिया गया.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
ये भी देखें-उत्तर प्रदेश के मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे रांची, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में फरियाद लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए अलग-अलग स्टॉल भी लगाए गए थे. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, जमीन संबंधित रसीद निर्गत कराने सहित अन्य मामलों के करीब तीन सौ आवेदन सौंपकर फरियाद लगाई गई.