झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बच्चियों ने ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए चलाया जागरूकता अभियान, उल्लंघन करने वाले के हाथोंं में बांधा रक्षा सूत्र - गिरिडीह समाचार

गिरिडीह में चाइल्ड लाइन सब सेंटर बनवासी विकास आश्रम बगोदर से जुड़े बच्चे ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. शुक्रवार को भी बच्चियों ने जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए उन्हें बच्चियों ने रक्षा सूत्र भी बांधा.

Girls run awareness campaign to follow traffic rules
जागरूकता अभियान

By

Published : Nov 19, 2021, 9:31 PM IST

गिरिडीह: ट्रैफिक नियमों का पालन कराने को लेकर अक्सर सड़कों पर पुलिस प्रशासन को देखा जाता है. लेकिन गिरिडीह में जरा हटकर ट्रैफिक नियमों को पालन कराते स्कूली छात्राएं दिखीं. इन छात्राओं ने सड़क पर बिना हेलमेट बाइक और बिना सिट बेल्ट के कार ड्राइव कर रहे लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की. छात्राओं ने लोगों को घर- परिवार की सलामती के लिए उन्हें हेलमेट और सिट बेल्ट लगाने की नसीहत देते हुए उनके हाथों में रक्षा सूत्र भी बांधे. इने बच्चियों ने पुलिस प्रशासन और डाक्टरों के हाथों में भी रक्षा सूत्र बांधकर जरूरतमंदों और असहायों की मदद करने की अपील की.

इसे भी पढे़ं:ट्रैफिक नियम को लेकर परिवहन विभाग सख्त, 6 महीने में 80 लोगों का लाइसेंस हुआ रद्द




चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान सप्ताह के तहत चाइल्ड लाइन सब सेंटर बनवासी विकास आश्रम बगोदर से जुड़े बच्चे ट्रैफिक नियम के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ये बच्चे बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले और बिना सीट बेल्ट लगाए कार चला रहे लोगों के कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं. बच्चे वैसे चालकों से यह भी कह रहे हैंं कि आपके सुखद, सुरक्षित घर वापसी के लिए आपके बच्चे आपका इंतजार कर रहे हैं. अपना न सही अपने बच्चों का ख्याल करें. इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें.

देखें पूरी खबर

बच्चियों की हर तरफ हो रही तारीफ

बनवासी विकास आश्रम से जुड़े बच्चे पुलिस पदाधिकारियों, डाक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के हाथों में भी रक्षा सूत्र बांध रहे हैं. साथ ही उनलोगों से बेबस और जरुरतमंद बच्चों कि हमेशा मदद करने की अपील कर रहे हैं. बच्चों के इस कार्य की हर तरफ चर्चा हो रही है. सीएचसी बगोदर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार ने कहा कि हम सभी हमेशा बच्चों की मदद के लिए तत्पर हैं और रहेंगें. वहीं बनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश शक्ति ने कहा कि 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में इस वर्ष चाइल्ड लाइन दोस्ती अभियान को और भी बेहतर तरीके से चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details