गिरिडीह: जिले के पचंबा थाना पुलिस ने धनबाद के न्यू मटकुरिया वासेपुर में छापेमारी कर एक अपहृत नाबालिक लड़की को बरामद किया है. पुलिस ने लड़की को लेकर भागने के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
वासेपुर में गिरिडीह पुलिस ने की छापेमारी, अपहृत लड़की को किया बरामद - वासेपुर में छापेमारी
गिरिडीह पुलिस ने धनबाद के वासेपुर से एक अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद किया है. वहीं पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. चैताडीह की एक महिला ने आवेदन देकर अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत थाने में की थी.
![वासेपुर में गिरिडीह पुलिस ने की छापेमारी, अपहृत लड़की को किया बरामद Girl kidnapped from Giridih recovered from Dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10840753-1064-10840753-1614685025948.jpg)
इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामान बरामद
पुलिस ने बताया कि सोमवार को चैताडीह की एक महिला ने आवेदन देकर अपनी बेटी के अपहरण की शिकायत की थी, इसे लेकर पचंबा थाना में कांड संख्या 26/21 धारा 363, 366 भादवि दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की, छानबीन में साफ हुआ कि लड़की को धनबाद ले जाया गया है, जिसके बाद टीम धनबाद के न्यू मटकुरिया वासेपुर पहुंची और छापेमारी कर लड़की को बरामद किया. पुलिस ने लड़की का मेडिकल चेकअप करवाया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.