जमुआ, गिरिडीहःजिले के देवरी प्रखंड के चिकनाडीह गांव के भोक्ताटांड़ में बंद पड़े खदान के पानी में एक आठ वर्षीय बच्ची डूब गई. जानकारी के अनुसार बच्ची अपनी मौसी और अन्य बच्चों को साथ स्नान करने के लिए खदान गई थी. इसी क्रम में पांव फिसल जाने से बच्ची खदान के गहरे पानी में डूब गई.
ये भी पढ़ें-VIDEO: गिरिडीह में आग, घर पूरी तरह से जलकर राख
अपने मौसा के घर आई थी बच्चीःजानकारी के मुताबिक देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव निवासी अनिल मंडल की आठ वर्षीय पुत्री लक्ष्मी कुमारी चिकनाडीह स्थित अपने मौसा प्रेमचंद मंडल के घर तिलक कार्यक्रम में भाग लेने आई थी. शुक्रवार की सुबह तकरीबन 10 बजे लक्ष्मी अपनी मौसी और अन्य बच्चों के साथ स्न्नान करने के लिए भोक्ताटांड़ स्थित बंद पड़े खदान में गई थी.
पांव फिसल जाने से खदान के गहरे पानी में डूब गई बच्चीः खदान के पानी में स्न्नान के क्रम में पांव फिसल जाने से लक्ष्मी पानी में डूबने लगी. इस दौरान उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन गहराई अधिक रहने की वजह से लोग बेबस नजर आए. इधर, बच्ची के खदान में डूब जाने की सूचना पर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंच कर खदान में डूबी बच्ची को निकालने में जुट गए हैं. काफी मशक्कत के बाद बच्ची को निकाला गया. बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
पुलिस पर लगाया अभद्र व्यवहार करने का आरोपः दूसरी तरफ गिरिडीह नगर थाना की पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है. यह आरोप सिहोडीह के आदर्श नगर की महिला ने लगाया है. मामला मारपीट के फरार आरोपी की गिरफ्तारी से जुड़ा है. महिला का कहना है कि गुरुवार रात पुलिस दो आरोपी को तलाशने आदर्श नगर पहुंची थी. महिला का आरोप है कि पुलिस से वारंट मांगने पर गलत व्यवहार किया गया.
गिरिडीह कोर्ट में भिड़े दंपती:तीसरी घटना गिरिडीह कोर्ट परिसर में हुई है. यहां पर एक दंपती सरेआम कोर्ट परिसर में उलझ पड़े. बात हाथपाई तक जा पहुंची. बताया जाता है कि महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत की है. इसी मामले को लेकर दोनों कोर्ट पहुंचे थे, जहां दोनों में भिड़ंत हो गई.