गिरिडीह/जमुआ: जिले के देवरी थाना क्षेत्र के सिकरुडीह गांव में वज्रपात की घटना हुई. इस घटना में आठ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. हादसे के बाद से गांव में मातम का पसरा है.
वज्रपात से छात्रा की मौत, गांव में छाया मातम
गिरिडीह के सिकरुडीह गांव में वज्रपात के चपेट में आने से एक आठ वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. यह घटना छात्रा के स्कूल से लौटने के दौरान हुई. इस मामले को लेकर ग्रामीण परिजन को मुआवज देने की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, सिकरुडीह गांव निवासी सुखदेव विश्वकर्मा की बेटी कोमल कुमारी बेलाटांड़ स्थित सोनोत क्रूस बालिका मध्य विद्यालय में दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. मंगलवार की दोपहर स्कूल से छुट्टी मिलने के बाद गांव के अन्य बच्चों के साथ वह वापस अपने घर लौट रही थी. इसी क्रम में वह वज्रपात की चपेट में आकर गिर पड़ी. इसके बाद परिजनों ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गांव में मातम
इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर मुखिया चंपा देवी बच्ची के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी, साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.