झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नदी किनारे मिली युवती की लाश, हत्या की आशंका - Jharkhand News

गिरिडीह में एक युवती का शव शहर से गुजरी उसरी नदी के किनारे मिली है. देर शाम शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस जांच में जुटी है.

Girl body found in Giridih Usri River
Girl body found in Giridih Usri River

By

Published : Jul 29, 2022, 8:12 PM IST

गिरिडीह: शहर के बरगंडा में अवस्थित उसरी नदी पुराना पुल के समीप एक युवती का शव मिला है. शव नदी के किनारे मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम को नदी की तरफ गए एक व्यक्ति की नजर पुल के समीप नदी की धार के किनारे पड़े शव पर पड़ी. उक्त व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.


हरा कुर्ती व काला जींस पहनी थी मृतका:पुलिस ने छानबीन की तो पाया कि मृतका ने हरा रंग की कुर्ती व काला रंग का जींस पहना थी और हाथ में घड़ी भी थी. वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने भी मृतका को पहचाना नहीं. ऐसे में कई तरह की बात इलाके में कही जा रही है. कहा जा रहा है कि युवती की हत्या हुई है और शव को नदी में फेंका गया है. मौत से पहले भी युवती के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. इधर पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लिया गया है और पहचान का प्रयास किया जा रहा है. हत्या है या मौत के पीछे कुछ और कारण है इसकी पड़ताल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details