गिरिडीहः बगोदर थाना के धरगुल्ली पंचायत के कारीचट्टान जंगल में पेड़ से झूलता हुआ एक आदिवासी युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है. 18 साल की सविता कुमारी कारीचट्टान की रहने वाली थी. वो सुबह घर से निकली थी फिर वापस नहीं लौटी.
गिरिडीहः पेड़ से लटका मिला युवती का शव, परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका - गिरिडीह आत्महत्या
बगोदर थाना के धरगुल्ली पंचायत की 18 साल की युवती सविता कुमारी का शव कारीचट्टान जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-सिमडेगाः खूबसूरत वादियों के बीच में एसपी ने की अपराध समीक्षा बैठक, अपराधियों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश
सविता के चाचा सुनील बेसरा ने बताया कि सविता सोमवार को सुबह 10 बजे घर से निकली थी, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद उसका शव जंगल के एक पेड़ से लटका हुआ मिला. उन्होंने बताया कि सविता ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. आत्महत्या के पीछे क्या वजह थी, ये परिजनों को भी नहीं पता है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि मामले की छानबीन भी पुलिस ने शुरू कर दी है.