गिरिडीह: कोयले के खदानों के बीच पली बढ़ी श्रेयांशी अब बल्ले से ही करिश्मा दिखा रही है. गिरिडीह जिले के बनियाडीह की रहने वाली श्रेयांशी लगातार अपने खेल से अपने माता पिता के साथ जिला का नाम रौशन कर रही है. चार बार नेशनल खेल चुकी श्रेयांशी इस बार झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीमा देसाई महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 2020-21 भी खेलेगी. श्रेयांशी का चयन येलो टीम में हुआ है. अंडर 19 महिला खिलाड़ी श्रेयांशी को 6 फरवरी को जमशेदपुर के राजहंस होटल में अपनी कोच सुनीता लोधा को रिपोर्ट करना है. 5 फरवरी को श्रेयांशी जमशेदपुर के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ें-खेल के मैदान में मंत्री ने लगाये चौके-छक्के, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला
लोगों में खुशी
अपने बल्ले से मैदान में जादू दिखाने वाले श्रेयांशी के पिता विजय कुमार कैंटीन चलाते हैं और साथ में फोटो स्टेट की एक दुकान है. अभी लॉकडाउन के बाद से उनके कैंटीन का काम प्रभावित हुआ है. इसके बाद भी वे अपनी बेटी की सफलता से काफी खुश हैं. पिता का भी सपना है कि बेटी देश के लिए खेले और क्षेत्र का नाम रौशन करे.
माता पिता के साथ श्रेयांशी इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने की चाह
श्रेयांशी बताती है कि उसे बचपन से ही क्रिकेट का शौक है. हर दिन वह पांच घंटे तक फील्ड में मेहनत करती है. उसका सपना इंडिया ए टीम में जगह बनाने का है. श्रेयांशी कहती है यहां पर नेट की व्यवस्था नहीं है इसके बावजूद वह मेहनत करना नहीं छोड़ेगी. कहा कि वह किसी तरह देश का प्रतिनिधित्व करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगी.