गिरिडीह: यूथ डेवलपमेंट गोल्स की ओर से 12 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन के लिए बगोदर प्रखंड के घुठीवार निवासी विनय कुमार का चयन हुआ है. इस सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन होगा.
अंतरराष्ट्रीय युवा सम्मेलन के लिए बगोदर प्रखंड के घुठीवार निवासी विनय कुमार का चयन हुआ है. यूथ डेवलपमेंट गोल्स की ओर से आयोजित होने वाला यह सम्मेलन का आयोजन इस बार ऑनलाइन होगा. गिरिडीह के विनय कुमार सम्मेलन में शामिल होकर युवाओं की आवाज को बुलंद करेंगे. विनय कुमार ने बताया कि घर बैठे लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन सम्मेलन में शामिल होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में सम्मेलन का आयोजन होना तय हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के कारण सम्मेलन के लिए अनुमति नहीं मिलने से अब ऑनलाइन सम्मेलन आयोजित होगा.