झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीह के युवक की महाराष्ट्र में मौत, घर में छाया मातम - महाराष्ट्र में झारखंड के मजदूर की मौत

गिरिडीह के जमुआ देवरी प्रखंड के एक युवक की महाराष्ट्र में मौत हो गई. युवक अलीबाग स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था, जहां भू धंसान में जमीन के अंदर दब जाने से उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत
युवक की मौत

By

Published : Aug 22, 2020, 12:45 AM IST

गिरिडीहः जिले के देवरी प्रखण्ड के एक युवक की मौत महाराष्ट्र में हो गयी. इस घटना के बाद गांव में मातम है. जमुआ देवरी प्रखंड अंतर्गत नेकपुरा पंचायत के मकडीहा गांव निवासी रवींद्र राय के 32 वर्षीय पुत्र सुजीत राय की मौत शुक्रवार को महाराष्ट्र के अलीबाग स्थित एक फैक्ट्री में हुए भू धंसान में जमीन के अंदर दब जाने से हो गयी.

सुजीत उक्त कंपनी में कर्मी के रूप में कार्यरत था. जानकारी के मुताबिक सुजीत राय लॉकडाउन में गांव आया था. वहीं एक माह पूर्व में वापस काम करने महाराष्ट्र चला गया था. जहां पर काम करने के शुक्रवार को हादसा हुआ.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना का कहर, अब तक 27,241 संक्रमित, 291 की मौत

इसमे सुजीत सहित फैक्ट्री के चार कर्मी जमीन के अंदर दब गए. जिसमें तीन कर्मी को जिन्दा बाहर निकाल लिया गया. वहीं सुजीत राय की मौत मौके पर हो गयी.

इधर सुजीत की मौत की खबर से मकडीहा गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इधर मृतक युवक के शव को लाने के लिए परिजन महाराष्ट्र रवाना हो गए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details