झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गिरिडीहः लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की परेशानी कम नहीं हो रहीं, पैदल घर जाने को मजबूर - giridih latest news

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दो दर्जन मजदूर बिहार के गया जिला अंतर्गत डोभी के लिए पैदल जाने को मजबूर हैं.

लॉकडाउन
लॉकडाउन

By

Published : May 1, 2020, 10:55 AM IST

Updated : May 1, 2020, 11:33 AM IST

बगोदर, गिरिडीह: लॉकडाउन में पश्चिम बंगाल के कोलकाता में फंसे मजदूरों की परेशानियां कम नहीं होती दिख रही है. लॉकडाउन में मजदूरों ने जब कोलकाता में खुद को असुरक्षित समझा तब लगभग दो दर्जन मजदूरों ने वहां से बिहार के गया जिला अंतर्गत डोभी के लिए पैदल ही चल दिया.

लॉकडाउन में मजदूर परेशान.

बगोदर पहुंचने पर उन मजदूरों पर बगोदर प्रखंड प्रशासन की नजर पड़ी तब सभी को पकड़कर क्वारेंटाइन के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय बगोदर में रखा गया.

क्वारेंटाइन की अवधि पूरी होने एवं किसी में भी कोरोना के लक्षण न दिखाई देने पर सभी मजदूरों को गुरुवार को छोड़ा गया. इसके बाद भी मजदूरों की समस्या पीछा नहीं छोड़ रही.

डोभी जाने के लिए जब मजदूरों को गाड़ी नहीं मिली तब वे सभी फिर यहां से पैदल ही डोभी के लिए निकल गए. इस बीच जीटी रोड होकर चलने वाले कई मालवाहक वाहनों को मजदूरों ने रोकने की कोशिश की, मगर वाहन चालकों ने मजदूरों का सहयोग नहीं किया.

यह भी पढ़ेंःझारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 111, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1, 147 की गई जान

मजदूरों में बिट्टू, संजीव, रवींद्र आदि ने बताया कि वे कोलकाता में रहकर राज मिस्त्री का काम करते थे. लॉकडाउन में जब खाने - पीने की दिक्कत होने लगी तब सभी वहां से पैदल हीं 3 अप्रैल को सभी निकल दिए.

एक सप्ताह बाद जब सभी बगोदर पहुंचे तब यहां सभी को क्वारेंटाइन किया गया. क्वारेंटाइन से छोड़े जाने के बाद पुनः सभी पैदल ही डोभी के लिए निकल गए.

Last Updated : May 1, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details